जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने चोरी की बाइक को बेचने की फिराक में घूम रहे आरोपी को मिशन कंपाउंड जांजगीर से गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है.
सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि 22 वर्षीय राकेश, जो भांठापारा का रहने वाला है, वह मिशन कम्पाउंड जांजगीर के पास चोरी की बाइक बेचने की फिराक में घूम रहा है. इसके बाद पुलिस ने दबिश दी और उसके पास से बाइक CG 11 M 0262 को जब्त किया है. मामले में उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है.