पामगढ़ में स्व. ध्वजाराम यादव की स्मृति में रक्तदान शिविर 12 मई को, लोगों से रक्तदान करने की अपील

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ निवासी अठोरिया यादव समाज के पूर्व अध्यक्ष स्व. ध्वजाराम यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर 12 मई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा.



‘रक्तदान और महादान के संकल्प के साथ लोगों से रक्तदान करने की अपील की गई है.
स्व. ध्वजाराम यादव के पोते देवेंद्र यादव ने बताया कि सेवा भावना की सोच को अग्रसर करने के लिए दादाजी की प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर 12 मई को सुबह 10 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Fraud FIR : बिलासपुर हाईकोर्ट में लिपिक एवं प्यून की नौकरी लगाने 15 लाख की ठगी, बेटा, बेटी एवं दामाद की नौकरी लगाने के लिए दिए थे रुपये, ST/SC एक्ट में फंसाने आरोपी दे रहा धमकी, शिवरीनारायण थाना में केस दर्ज

error: Content is protected !!