इसने छोड़ा ‘तारक मेहता.., इस नए शो में करेंगे नई पारी की शुरूआत. पढ़िए पूरी खबर…

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो को आखिकार शैलेश लोढ़ा ने अलविदा कह दिया है। शो छोड़ने की जानकारी लोढ़ा ने ट्वीट कर दी है। जिसके बाद अब सोशल मीडिया में कमेंट्स की बाढ़ आ गई है।



 

शैलेश लोढ़ा ने ट्वीट कर शो छोड़ने पर मुहर लगाई है। इस ट्वीट में लिखा है- ‘वाह भाई वाह! पहचानिए तो भला, कौन हैं ये, जो लेकर आ रहे हैं एक नया शो? देखिये जल्द ही सिर्फ ShemarooTV पर। इस ट्वीट में कैप्शन के अलावा एक छोटा सा वीडियो भी रिलीज किया है जिसमें शैलेश लोढ़ा नए शो में नजर आ रहे हैं।

 

 

आपको बता दें कि शैलेश लोढ़ा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो से करीब 14 साल से जुड़े रहे। शैलेश लोढ़ा इस शो में जेठालाल के करीबी दोस्त का रोल निभाते हैं। दोनों की किरदार शो में काफी अहम रहे। लेकिन शो छोड़ने ने करोड़ों फैंस को बड़ा झटका लगा है।
शैलेश लोढ़ा से पहले दयबेन भी इस शो को अलविद कह चुके है। जिसके बाद से फैंस को दयाबने की किरदार को मिस कर रहे हैं। वहीं एक और दिग्गज किरादार के जाने से मेकर्स के लिए बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।

error: Content is protected !!