Janjgir News : डोंगरीडीह गांव में महाकालेश्वर बाबा यादराम का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया, विधायक प्रतिनिधि रहे मुख्य अतिथि, बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा ब्लॉक के एक छोटे से गांव डोंगरीडीह में महाकालेश्वर बाबा यादराम का मंदिर है, जहां बाबा यादराम का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया. यहां दूर-दूर से लोग बड़ी संख्या में पहुंचे. इस दौरान मुख्य अतिथि जैजैपुर विधायक प्रतिनिधि बलभद्र चन्द्रा, विशिष्ट अतिथि जैजैपुर युवा कांग्रेस नेता विजय चंद्रा, साहू समाज के अध्यक्ष लकेश्वर प्रसाद साहू, शिक्षक आशाराम साहू मौजूद थे.अतिथियों ने महाकालेश्वर बाबा यादराम के गीत गायन करने वाले कलाकारों को कपड़े और श्रीफल देकर सम्मानित किया और कलाकारों की उज्वल भविष्य की कामना की.



विधायक प्रतिनिधि बलभद्र चंद्रा ने कहा कि बाबा यादराम के दरबार में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटी हुई है. इससे मेरा मन तृप्त हो गया. यह आस्था का प्रतीक है, जो लोगों में दिखा है.मंदिर के संचालक धनीराम साहू ने कहा कि यहां दूर-दूर से लोग अपनी-अपनी पीड़ा लेकर पहुंचते हैं और बाबा का जन्म उत्सव मनाने के लिए 4 से 5 हजार के बीच में श्रद्धालु पहुंचे. प्रत्येक वर्ष बाबा यादराम का जन्म उत्सव मनाया जाता है, किंतु कोरोना की वजह से दो सालों बाद मनाया जा रहा है.

इस दौरान हानन साहू, दादूराम साहू, हरनारायण साहू, बद्री साहू, हेमनारायण साहू, हरिशंकर साहू, खगेश साहू, विकास साहू, गीताराम साहू, परमेश्वर साहू, देवी सिंह, संतोष यादव, ऋषि सिदार, हितेश सिदार, विजय निर्मालकर, हरदेव सिंह, कौशल, निरंजन, सोहन, गज्जू, चरण, पिंटू साहू, सौखी साहू, नरेंद्र साहू, महेंद्र पटेल, गणपति पटेल, पुष्पेंद्र, अजय यादव, लक्ष्मण सिदार, इंद्रभान रामलाल, धंनजय एवं अन्य श्रद्धालुगण उपस्थित थे.

error: Content is protected !!