Janjgir Paddy Scam : धान खरीदी में 2 बड़े घोटाले, 3 करोड़ से अधिक का घोटाला, FIR के बाद आरोपी फरार, पुलिस ने ये कहा…

जांजगीर-चाम्पा. जिले में धान खरीदी में 2 बड़े घोटाले हुए हैं और करीब साढ़े 3 करोड़ के घोटाले के मामले में एफआईआई के बाद आरोपी फरार हैं. पुलिस को केवल 1 आरोपी की गिरफ्तारी करने सफलता मिली है, वहीं 6 आरोपी फरार हैं. एडिशनल एसपी अनिल सोनी का कहना है कि दोनों मामले के आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है और पुलिस टीम लगी हुई है.



पहला मामला नवागढ़ के तुलसी धान खरीदी केंद्र का है, जहां सरकारी जमीन को रिकार्ड में दर्शाकर फर्जी तरीके से ढाई करोड़ की धान खरीदी कर ली गई. यहां 5 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और 4 आरोपी फरार है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : घर के पीछे गड्ढे में मिली 4 माह की बच्ची की लाश, मासूम की हत्या की संगीन वारदात के बाद पुलिस ने तेजी से शुरू की जांच, मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड, FSL और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम, SP ने कहा...

इसी तरह राहौद के धान खरीदी केंद्र में भी करीब 1 करोड़ का घोटाला सामने आया है. यहां भी एफआईआर के बाद आरोपी फरार हैं. पिछले दिनों इन आरोपियों को पकड़ने 48 घण्टे का टास्क तय किया गया था, लेकिन उसके बाद दोनों मामले के फरार आरोपी, पुलिस के हाथ नहीं लग सके हैं.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : 25 साल की युवती को 15 साल के लड़के से हो गया प्यार, सोशल मीडिया में सम्पर्क के बाद बढ़ी नजदीकियां, फिर युवती ने ऐसा कुछ किया कि पहुंच गई जेल...

error: Content is protected !!