जांजगीर-चाम्पा. जिले के नवपदस्थ विजय अग्रवाल के द्वारा अपराध पर लगाम लगाने के लिए संदिग्ध वाहनों की पहचान कराई जा रही है. इसके लिए जिले के स्टेशनों के स्टैंडों में खड़ी बाइक और कार के बारे में जानकारी ली गई. इसमें जांजगीर-नैला स्टेशन के स्टैंड में 6 बाइक संदिग्ध तरीक़े से खड़ी मिली, जिसके बाद इन वाहनों को पुलिस ने जब्त किया है. इसी तरह चाम्पा स्टेशन के स्टैंड में भी पुलिस ने कार्रवाई की, यहां 7 वाहन को जब्त किया है.
एडिशनल एसपी अनिल सोनी ने बताया कि रेलवे स्टेशनों के अलावा जिले की अन्य जगहों में भी संदिग्ध वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
आपको बता दें, 5 साल पहले चाम्पा में ऐसे ही संदिग्ध बाइक को स्टेशन के स्टैंड में खड़ी करके रेकी की गई थी और 57 लाख रुपये की डकैती की गई थी. इस दृष्टिकोण से संदिग्ध वाहनों पर कार्रवाई होने से निश्चित ही अपराध में लगाम लगाने यह कोशिश कारगर साबित होगी.