JanjgirChampa : अमोदा गांव में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर को कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि इंजी. रवि पांडेय ने सम्बोधित किया, कहा, ‘शिविर का जनता भरपूर लाभ उठाएं’

जांजगीर-चाम्पा. “आम जनता की समस्या का त्वरित निराकरण और शासन की योजनाओं की जानकारी देने के लिए आयोजित जन समस्या निवारण शिविर का जनता भरपूर लाभ उठाएं.”



उक्त बातें प्रदेश कांग्रेस के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय ने नवागढ़ ब्लॉक के कलस्टर-दो के ग्राम अमोदा में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों से प्राप्त आवेदन पर समय पर और प्रभावी निराकरण के लिए कहा. शिविर में 22 ग्राम पंचायतों के लोग उपस्थित हुए. यहां कुल 228 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 82 आवेदन का त्वरित निराकरण किया गया. शिविर में सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

error: Content is protected !!