Journalist KunjBihariSahu : धार्मिक नगरी खरौद में वरिष्ठ पत्रकार स्व. कुंजबिहारी साहू को दी गई विनम्र श्रद्धांजलि, उनके 9 साल की पत्रकारिता में किए गए उल्लेखनीय कार्यों को याद किया गया

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के वरिष्ठ पत्रकार एवं खरौद निवासी स्व. कुंज बिहारी साहू की पुण्य स्मृति में छाया सांसद रवि परसराम भारद्वाज के खरौद स्थित निवास स्थान पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिसमें अकलतरा के पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू, सलखन के सरपंच रामकृष्ण कश्यप, खरौद नपं के पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद मुरारी लाल यादव, इंद्र देवांगन, शरदचंद शर्मा, भुनेश्वर साहू, अग्रसेन साहू, गुलजारी लाल साहू, अरुण थवाईत, संदीप साहू, परस गुरुजी एवं जांजगीर-चाम्पा लोकसभा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. इस दौरान ‘वरिष्ठ पत्रकार स्व. कुंजबिहारी साहू अमर रहे’, के नारे भी गूंजे.यहां छाया सांसद रवि परसराम भारद्वाज ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार स्व. कुंजबिहारी साहू ने धार्मिक नगरी खरौद की माटी में जन्म लिया था और उन्होंने जांजगीर में रहकर 9 साल तक पत्रकारिता क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है. वे बेहद सहज और मिलनसार थे, वहीं पत्रकारिता कार्य करते उतने ही सजग और सक्रिय रहते थे. वरिष्ठ पत्रकार स्व. कुंजबिहारी साहू को कोरोना ने हमसे असमय ही छीन लिया, आज उनकी पहली पुण्यतिथि है. उन्होंने जिस तरह से पत्रकारिता करते हुए भगवान लक्ष्मणेश्वर की नगरी खरौद का मान बढ़ाया है, उनके इस योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. आज हम पुण्य स्मरण कर ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि परमात्मा उन्हें देवलोक में स्थान दे.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का समापन, विधायक ब्यास कश्यप बोले, “मंच ने सेवा को साधना बना दिया, 108 जरूरतमंदों में आज लौटी नई उम्मीद”

error: Content is protected !!