नरियरा गांव में पंचायत स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 4 मई को

जांजगीर-चाम्पा. बुधवार 4 मई को नरियरा गांव में शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक शाला साप्ताहिक बाजार के पास प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक पंचायत स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा.



यह शिविर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अकलतरा के निर्देश अनुसार एवं खंड चिकित्सा अधिकारी अकलतरा के मार्गदर्शन में आयोजित किया जाना है. शिविर में सामान्य चिकित्सकीय जांच, एनसीडी जांच, नेत्र परीक्षण, पात्र हितग्राहियों का कोविड टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड का नवीन पंजीयन एवं वितरण, खून एवं पेशाब जांच की निःशुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी. शिविर के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी, प्रभारी चिकित्सक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरियरा एवं समस्त स्टाफ के द्वारा ग्रामवासियों एवं जन सामान्य से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में उपस्थित होकर शासन द्वारा संचालित सुविधाओं का लाभ उठाएं.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : घर के पीछे गड्ढे में मिली 4 माह की बच्ची की लाश, मासूम की हत्या की संगीन वारदात के बाद पुलिस ने तेजी से शुरू की जांच, मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड, FSL और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम, SP ने कहा...

error: Content is protected !!