जांजगीर-चाम्पा. दिनांक 09.05.2022 को पीड़िता ने थाना मुलमुला में रिपोर्ट दर्ज करायी की दिनांक 20.04.2022 के रात्रि 08ः00 बजे आरोपी दीनदयाल कैवर्त्य, घर अन्दर घुसकर जोर जबदरस्ती करते हुए बलात्कार किया कि रिपोर्ट प थाना मुलमुला अप.क्र. 105/2022 धारा 450,376,506 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण महिला संबंधी होने एवं प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना मुलमुला पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर सतत् रूप से पता तलाश किया जा रहा.
प्रकरण में दिनांक 09.05.2022 को आरोपी दीनदयाल कैवर्त्य उम्र 42 वर्ष निवासी दमाद पारा बनाहिल थाना मुलमुला को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया ।
आरोपी दीनदयाल कैवर्त्य से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने तथा पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल कराया गया है।