Rape Arrest Janjgir : दुष्कर्म करने वाला आरोपी शख़्स चढ़ा पुलिस के हत्थे, पीड़िता ने दर्ज कराई थी थाने में एफआईआर

जांजगीर-चाम्पा. दिनांक 09.05.2022 को पीड़िता ने थाना मुलमुला में रिपोर्ट दर्ज करायी की दिनांक 20.04.2022 के रात्रि 08ः00 बजे आरोपी दीनदयाल कैवर्त्य, घर अन्दर घुसकर जोर जबदरस्ती करते हुए बलात्कार किया कि रिपोर्ट प थाना मुलमुला अप.क्र. 105/2022 धारा 450,376,506 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया।



प्रकरण महिला संबंधी होने एवं प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना मुलमुला पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर सतत् रूप से पता तलाश किया जा रहा.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : हरेली के दिन एनीकट में नहाने गया युवक डूबा, दूसरे दिन सोन नदी में मिला युवक का शव, कोरबा जिले का रहने वाला था मृतक, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंपा

प्रकरण में दिनांक 09.05.2022 को आरोपी दीनदयाल कैवर्त्य उम्र 42 वर्ष निवासी दमाद पारा बनाहिल थाना मुलमुला को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया ।

आरोपी दीनदयाल कैवर्त्य से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने तथा पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल कराया गया है।

इसे भी पढ़े -  Baradwar News : चाल्लो चाल्यां दर्शन पान खात्तर बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग धाम मारवाड़ी कावड़ सेवा संघ बाराद्वार

error: Content is protected !!