RoadBlock FIR : जांजगीर. रिटायर्ड पटवारी की मौत के बाद चक्काजाम का मामला, परिजन समेत 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला में रिटायर्ड पटवारी का शव रखकर चक्काजाम करने वाले परिजन समेत 10 लोगों के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है और मामले में पुलिस जांच कर रही है.



दरअसल, 5 मई को जिला अस्पताल जांजगीर में रिटायर्ड पटवारी मंतूराम भैना की मौत हो गई थी, जिसके बाद दूसरे दिन 6 मई को मुलमुला में परिजन ने 5 घण्टे चक्काजाम किया था. परिजन का आरोप था कि रिटायर्ड होने के 3 साल बाद भी पेंशन समेत अन्य फंड नहीं मिली थी, जिससे रुपये के अभाव में समुचित इलाज नहीं करा पाए और रिटायर्ड पटवारी की मौत हो गई. चक्काजाम के बाद मौके पर पामगढ़ एसडीएम और तहसीलदार पहुंचे थे और 7 दिनों में पेंशन प्रकरण बनने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ था.

इसे भी पढ़े -  Mulmula News : बिना गुरु का ज्ञान असंभव है : संतोष लहरे

error: Content is protected !!