जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के परसाही बाना गांव में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. आत्महत्या का कारण अज्ञात है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और तफ़्तीश कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, सहिता लाल बघेल, गांव में ईंट भट्ठा लगाया है और वहां रात में 9 बजे तक सभी ने काम किया. फिर खाना खाकर सो गए. सुबह देखा कि 23 साल की बेटी सत्यभामा ने फांसी लगा ली है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. फिलहाल, खुदकुशी का कारण अज्ञात है.