केंद्र ने गेहूं खरीद की प्रक्रिया….मई के इस दिन तक बढ़ाई, अब तक 180 लाख मीट्रिक टन की हुई खरीद….जल्दी से देखिए लास्ट डेट….

केंद्र ने गेंहू खरीद प्रक्रिया को 31-मई, 2022 तक बढ़ाने का एलान किया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, “किसी…भी गेहूं किसान को असुविधा न हो…इसीलिए गेहूं खरीद सीज़न को बढ़ाया गया है।” बकौल केंद्र, “पिछले साल की समान अवधि के 367-लाख मीट्रिक टन के मुकाबले इस साल अब तक 180-लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी हुई है।



इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

error: Content is protected !!