जांजगीर-चाम्पा. रात्रि के वक्त चोरी की नीयत से घर में घुसने वाले आरोपी शख्स को जैजैपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक, तुषार गांव निवासी महादेव बघेल ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई, रात में तुषार गांव का ही व्यक्ति आरोपी कन्हैया मंहत चोरी करने की नीयत से घर में घुसा था. परिवार वालों में उठ जाने से आरोपी फरार हो गया था.
आरोपी कन्हैया महंत को हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपनी बात स्वीकार की. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 457, 511 के तहत जुर्म दर्ज कर और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.