स्कूल खुलने से पहले रसोइयो ने मांगा सम्मानजनक वेतन, इंजी. रवि पाण्डेय से मिला रसोइया संघ, प्रदेश कांग्रेस सचिव ने दिया मुख्यमंत्री तक मांग पत्र पहुंचाने का आश्वासन

छग प्रदेश रसोइया संघ की जिला पदाधिकारी व ब्लाक पदाधिकारियों के व्दारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय को स्कूलो में मध्यान्ह भोजन पकाने वाली रसोइया के संगठन के द्वारा सम्मान जनक मानदेय की मांग को लेकर मांग पत्र सौपा गया. रसोइयो की समस्याओ को इंजी. रवि पाण्डेय ने ध्यान से सुना व त्वरित रूप से प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को रसोइयो की मांग से अवगत कराने का आश्वासन संगठन को दिलाया.



इस संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए रसोइया संघ के जिलाध्यक्ष श्रीमती शांति यादव, संतोषी कौशिक अकलतरा, कृष्णा कंवर सक्ति, बद्रिका रत्नाकर बम्नीहनडीह, अँजली खरे पामगढ, मोंगरा बाई बलौदा, सावित्री यादव डभरा, सुकवारा जैजैपुर सुलोचना मालखरौदा, खगेश यादव नवागढ ने बताया कि न्यायालय के फैसले मे रसोइयो की याचिका स्वीकार करते हुए मानदेय बढाने का फैसला सुनाया है, लेकिन इसके बाद भी बहुत ही कम मानदेय मे कार्य करने वाले रसोइयो को बदहाल जीवन जीना पड रहा है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Truck Accident : अनियंत्रित होकर कोयला से लोड ट्रेलर वाहन डिवाइडर को तोड़कर दूसरी ओर गया. हादसे में ड्राइवर को आई चोट, सारागांव ओवरब्रिज के पास का मामला...

हर महीना मानदेय भी खाते मे नही आता, जिससे उधार लेकर जीवन यापन करना पडता है. साथ ही कुकिंग कास्ट की राशि भी जिले मे तय समय पर नही आ पाता, जिससे मध्यान्ह भोजन का संचालन करने मे दिक्कतो का सामना करना पडता है. इस संबंध मे प्रदेश कांग्रेेस कमेटी के सचिव को मांग पत्र सौप कर मुख्यमंत्री के पास निवेदन पत्र भेजा गया है.

इसे भी पढ़े -  Baloda News : अंगारखार गांव के रमेश लहरे ने पैरा मशरूम के उत्पादन को लेकर क्षेत्र में बनाई अलग पहचान, रमेश लहरे को हो रहा लाभ

error: Content is protected !!