जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर के गांजी पारा में मारपीट करने वाले आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है और पटसजिमे जुटी है.
पुलिस के अनुसार, जैजैपुर निवासी गौरीशंकर धीवर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि जब वह गांजी पारा मोहल्ला पहुंचा था. तब वहीं के पीताम्बर धीवर और उसके छोटे बेटे आशीष धीवर ने पुरानी बात को लेकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की, जिससे गौरीशंकर धीवर को चोट आई है.
मामले में पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.