जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा थाना क्षेत्र के तालदेवरी गांव में 3 दिनों से लापता युवती की हत्या के मामले की जांच के लिए मौके पर FSL की टीम पहुंच गई है, वहीं डभरा एसडीओपी बीएस खूंटिया भी मौके पर पहुंचे हैं. यहां पंचनामा कार्रवाई की जा रही है. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. पीएम रिपोर्ट से पता चलेगा कि आखिर हत्या कैसे हुई है.
आपको बता दें, 21 जून की रात मोहन यादव की बेटी सुमन, खाना खाने के बाद घर में सोई थी. देर रात जब परिजन ने देखा तो घर पर नहीं थी. सुबह खोजबीन की, रिश्तेदारी में पता किया गया, लेकिन युवती का पता नहीं चला. 24 जून को बिर्रा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. इस बीच कल शाम को युवती का शव, गांव के तालाब में तैरता मिला, जब शव को बाहर निकाला गया तो 2 बड़े पत्थर लाश के साथ बंधे मिले. इस तरह युवती की हत्या कर शव को तालाब में फेंका गया था.
फिलहाल, बिर्रा पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. परिजन का बयान लेकर जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि युवती की हत्या कैसे हुई है. मामले में तफ़्तीश जारी है.