Janjgir Dahej Pratadna : दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले पति, सास एवं ससुर को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर क्षेत्र में दहेज की मांग करने वाले आरोपी पति, सास एवं ससुर के खिलाफ मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 498, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि भोथीडीह गांव निवासी छविलाल साहू से उसकी शादी हुई थी. शादी के तीन साल बाद से ही पति, सास एवं ससुर के द्वारा दहेज में बाइक एवं दो लाख रुपये नहीं लाये बोलकर मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ित किया जाता था. मामले में आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच में पुलिस जुटी हुई थी.

इस बीच पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी पति छबिलाल साहू, सास सुमित्रा बाई साहू एवं ससुर सीताराम साहू को घर से गिरफ्तार किया है और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!