जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने प्रतिष्ठा इंफ्राकॉम इंडिया लिमिटेड चिटफंड कंपनी के 7 साल से फरार आरोपी डायरेक्टर को कोलकाता से गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपी डायरेक्टर शुभायन बनर्जी को गिरफ्तार करने पुलिस की टीम कोलकाता गई थी.
इस चिटफंड मामले के अन्य 4 डायरेक्टर समेत 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अभी भी 3 आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है, जिसके लिए पुलिस की टीम बनाई गई है. पुलिस का कहना है कि अन्य फरार आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
एसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर अभी 15-20 दिनों में 7 साल से फरार 5 आरोपी डायरेक्टर की गिरफ्तारी हुई है. आरोप है कि चिटफंड कंपनी ने रकम दोगुने करने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी की थी.