जांजगीर-चाम्पा. हसौद थाना क्षेत्र के मरघट्टी गांव के गोठान में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पैरा को आग लगा दिया और गोठान में तोडोफड़ किया गया. मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 427, 435 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है.
ग्राम पंचायत मरघट्टी के ग्राम सचिव महेंद्र सिंह चंद्रा ने बताया कि गोठान में रखे पैरा को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आग दी गई, जिससे करीब 80 ट्रैक्टर पैरा जल गया. साथ ही, फेंसिंग किए पोल व तार को छतिग्रस्त हो गया है. सामुदायिक शौचालय में भी तोड़फोड़ किया गया, जिससे ग्राम पंचायत मरघट्टी को 70 हजार का नुकसान हुआ है.
फिलहाल, मामले में हसौद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.