जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा पुलिस ने पोता गांव के नहर पुल के पास एक शख्स से 22 पाव देशी शराब जब्त किया है. पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
मिली जानकारी के अनुसार, मालखरौदा पुलिस देहात भ्रमण पर निकली हुई थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि रायगढ़ जिले के हालाहुली निवासी परमेश्वर राठौर, शराब बिक्री के लिए पोता गांव आ रहा है.
इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की और आरोपी को पकड़ा, उसके पास से 22 पाव देशी शराब जब्त किया है.
पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 34(1) अ के तहत कार्रवाई की है और आरोपी को गिरफ्तार किया है.