Janjgir Police Big Action : 7 साल से फरार स्थायी वारंटी और उसके साथी के पास से 9 मोटर साइकिल को जब्त किया

जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा ब्लॉक की अड़भार पुलिस ने 7 साल से फरार स्थायी वारंटी और उसके साथी को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 9 मोटरसाइकिल जब्त किया है.



आपको बता दें कि अड़भार निवासी आरोपी संदीप महंत के विरुद्ध पूर्व में मोटर साइकिल चोरी के संबंध में स्थाई वारंटी जारी किया था, जो 7 साल से फरार था.

पुलिस द्वारा पता जांच की जा रही थी, तभी स्थाई वारंटी संदीप महंत के रायगढ़ में जूटमिल क्षेत्र अंतर्गत होने की सूचना प्राप्त हुई.

इसे भी पढ़े -  सावन का पहला रविवार, बाबा भक्तों के लिए रहा खास, नदी से जल भरकर बाबा यादराम का किया जलाभिषेक, गजब का दिखा उत्साह

पुलिस ने टीम बनाकर घेराबंदी कर मौके पर दबिश दी और आरोपी को पकड़ा. पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा अपने साथी कटेला निवासी राजाराम के साथ मिलकर सक्ती, गोरखापाली, बिर्रा, शिवरीनारायण, हसौद, चोरभट्ठी एवं अन्य आसपास क्षेत्रों से मोटर साइकिल चोरी करना स्वीकार किया.

इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Accident Death : दुरपा और कनस्दा के बीच 2 बाइक में जोरदार भिड़ंत होने से 1 व्यक्ति की हुई मौत, 1 घायल व्यक्ति को खरौद के CHC में कराया गया भर्ती, दूसरे को मामूली चोट आई

पुलिस ने 379 के तहत कार्रवाई की है और दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया है.

error: Content is protected !!