Janjgir Rahul Rescue Big Update : खोदाई के दौरान लगातार चट्टानें आ रही, राजस्थान के टनल स्पेशलिस्ट के सम्पर्क में प्रशासन, पत्थर आने से रेस्क्यू में हो रही देरी

जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा के पिहरीद गांव में 10 साल के मासूम राहुल के रेस्क्यू में सुरंग बनाने के दौरान लगातार चट्टान आ रही है, जिससे रेस्क्यू में देरी हो रही है. प्रशासन की टीम मुस्तैदी के साथ लगी है और NDRF की टीम भी सुरंग बनाने में जुटी है, लेकिन 4 बार चट्टान आने से परेशानी हो रही है.



चट्टान के मामले में राजस्थान के जालोद के टनल स्पेशलिस्ट से जिला प्रशासन के अधिकारी बात कर रहे हैं और उनके सम्पर्क में हैं और NDRF के अफसरों की सलाह लेकर सुरंग बनाने चट्टान को तोड़ने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन चट्टान आने से रेस्क्यू का कार्य तेज गति से नहीं हो रहा है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : एक घर में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब 4 फीट का मगरमच्छ घर में घुस गया, फिर...

अभी साढ़े 6-7 फीट सुरंग बनी है. ऐसे में राहुल तक पहुंचने के लिए अभी वक्त लग सकता है. यहां रेस्क्यू का कार्य चौतरफा ताकत से चल रहा है, लेकिन लगातार आ रही चट्टान रेस्क्यू में रोड़ा बन रही है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : शिवनाथ नदी में गिरे युवक का 48 घण्टे बाद भी पता नहीं चला, बिलासपुर से SDRF की टीम भी पहुंची...

error: Content is protected !!