जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा ब्लॉक के पिहरीद गांव के 10 साल के मासूम राहुल को गहरे बोर से बाहर निकालने की कवायद 73 घटों से जारी है और 75 घण्टों से राहुल, बोर के गड्ढे में फंसा हुआ है. रेस्क्यू का कार्य अब अंतिम चरण में है. इसी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो गई है और एम्बुलेंस लेकर मौके पर अमला तैनात हो गया है, वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
रेस्क्यू में प्रशासन, NDRF और SDRF की टीम पिछले 73 घण्टे से लगी हुई है. राहुल को सुरक्षित निकालने हर तरह से कवायद की गई है. हुक सिस्टम, रोबोटिक सिस्टम से भी राहुल को बाहर निकालने की कोशिश की गई, लेकिन अलग-अलग कारण से यह सम्भव नहीं हो सका. शुरू से खोदाई कार्य कर सुरंग बनाने की प्लानिंग पर काम हो रहा था, उसी प्लान के तहत ही राहुल को बाहर निकालने तेजी से काम हो रहा है और सुरंग बनाने का कार्य अब अंतिम चरण में है. यही वजह है कि एम्बुलेंस के साथ स्वास्थ्य अमला को रेस्क्यू स्थल पर तैनात कर दिया गया है.