जांजगीर-चाम्पा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा ग्राम पिहरीद में चलाए गए देश के सबसे बड़े रेस्क्यू अभियान का केस स्टडी करने और डॉक्यूमेंट्री तैयार करने संबंधित निर्णय के पश्चात मुख्य सचिव अमिताभ जैन के निर्देश पर छ. ग. प्रशासन अकादमी, निमोरा, रायपुर के अधिकारियों
द्वारा आज पिहरीद ग्राम का दौरा किया गया। यहाँ पहुँची प्रशासन अकादमी की टीम ने राहुल साहू के बचाव अभियान पर केस स्टडी तैयार करने हेतु मौके का निरीक्षण कर ग्रामीणों से अलग-अलग जानकारी जुटाई। टीम के सदस्यों में श्रीमती सीमा सिंह, पीएल यादव और अभिषेक त्रिपाठी शामिल थे।