Janjgir Sakti Deo Teacher Notice : सक्ती DEO ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, 3 ब्लॉक के 12 शिक्षकों को नोटिस जारी

जांजगीर-चाम्पा. सक्ती के जिला शिक्षा अधिकारी बीएल खरे ने मालखरौदा, डभरा और सक्ती ब्लॉक के अनेक स्कूलों का निरीक्षण किया और डेली डायरी नहीं बनाने पर 12 शिक्षकों को नोटिस जारी किया.



सक्ती डीईओ बीएल खरे ने बताया कि सक्ती ब्लॉक के नवापाराकला के मिडिल स्कूल के 4 शिक्षकों, डभरा ब्लॉक के सूखापाली गांव के 2 शिक्षकों और मालखरौदा ब्लॉक के कुरदा गांव के प्रायमरी-मिडिल स्कूल के 4 शिक्षक, दर्राभाठा गांव के प्राइमरी स्कूल के 2 शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है. डीईओ ने कहा है कि आगे भी स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण जारी रहेगा और लापरीवाही करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बने इंजी. रवि पाण्डेय, क्षेत्र में खुशी की लहर, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, किसानों के हित में मजबूती से उठेगी आवाज

error: Content is protected !!