जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के सामने कूदकर शख्स ने की खुदकुशी कर ली है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और जांच की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी करने वाला शख्स का नाम राकेश है, जो अकलतरा के पोड़ीभाठा का रहने वाला है.
घटना की सूचना के बाद अकलतरा पुलिस मौके पर पहुंची है और शव का पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. फिलहाल, खुदकुशी का कारण अज्ञात है.