JanjgirChampa Action : 27 कृषि केन्द्र संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी, अनुविभागीय स्तर पर उर्वरक, बीज, कीटनाशक निरीक्षकों का दल का गठन

जांजगीर-चांपा. खरीफ वर्ष 2022-23 खेती बाड़ी की शुरूआत हो गयी है। उप संचालक कृषि जांजगीर के मार्गदर्शन में जिले के कृषकों को उचित मूल्य पर उर्वरक/बीज/कीटनाशक प्राप्त हो सके जिसके लिए जिले के विकासखण्डों में अनुविभागीय स्तर पर उर्वरक/बीज/कीटनाशक निरीक्षकों का दल गठन किया गया है। लगातार सभी निरीक्षकों के द्वारा जिले के कृषि केन्द्रों में निरीक्षण किया जा रहा है।



निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये पर अब तक 27 कृषि केन्द्र संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जिसमें से 03 कृषि केन्द्र संचालकों के विरूद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश की धारा 1985 के खण्ड-5 एवं 35(1) (A) उल्लंघन पाये जाने पर उर्वरक का जप्ती कर विक्रय प्रतिबंधित किया गया है। इसके अतिरिक्त 03 कृषि केन्द्र संचालकों के विरूद्ध बीज नियंत्रण आदेश 1983 के खण्ड-3 एवं खण्ड -18 (1) (2) का उल्लंघन पाये जाने पर गोदाम का सील बंध करते हुए विक्रय प्रतिबंधित किया गया।

इसे भी पढ़े -  Champa Big News : बेतहाशा बिजली बिल को लेकर पार्षदों के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने विद्युत मण्डल का घेराव किया...

मेसर्स न्यू अग्रवाल खाद भण्डार बलौदा, विकासखण्ड बलौदा के द्वारा समयसीमा पर कारण बताओ नोटिस का जवाब नही देने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के खण्ड-26 A में प्रदत्त उर्वरक अधिसूची प्राधिकारी के शक्तियों का प्रयोग करते हुए खण्ड -31 के तहत् खुदरा उर्वरक लाईसेंस आगामी आदेश तक निलंबित किया गया है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : भाजपा कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण SIR कार्यशाला का किया गया आयोजन, संगठन को मजबूत करने विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा

error: Content is protected !!