जांजगीर-चाम्पा. गोरखापाली गांव में 40 वर्षीय शख्स ने अज्ञात कारण से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है.
मालखरौदा थाना क्षेत्र के गोरखापाली गांव में 40 वर्षीय शख्स ने अपने घर के कमरे में फांसी लगा ली. मृतक का नाम रविशंकर पटेल है, जो मजदूरी का काम करता था.
घर के कमरे को जब परिजन ने देखा तो युवक का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था. इसके बाद, मालखरौदा पुलिस को सूचना दी गई. फिर मौके पर पुलिस पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. फिलहाल, आत्महत्या का कारण अज्ञात है. परिजन का बयान लेकर पुलिस जांच कर रही है.