जांजगीर-चाम्पा. ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर में 16 जून 2022 को नए शिक्षा सत्र में बच्चों के प्रवेश को यादगार बनाते हुए शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया।
विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती सोनाली सिंह, निदेशक आलोक अग्रवाल एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा विद्यालय प्रांगण में विशेष प्रार्थना सभा बच्चों के लिए प्रस्तुत की गयी जिसमें सर्वप्रथम समस्त शिक्षक – शिक्षिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना, श्रीमती अंजु चतुर्वेदी द्वारा शपथ, सुविचार श्रीमती आशा राठौर के द्वारा तथा समाचार श्रीमती नीलम सिंह के द्वारा प्रस्तुत किया गया, अंत में राष्ट्रगान सभी बच्चों व शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया।
तत्पश्चात कक्षा प्री-प्रायमरी के नन्हे-मुन्हे बच्चों का स्माईली बेच लगाकर स्वागत किया गया साथ ही कक्षा पहली से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर, चाॅकलेट वितरण व कार्ड देकर स्वागत किया गया। प्रिंसिपल श्रीमती सोनाली सिंह ने गत वर्ष में पढाई की हुई क्षति को पूर्ण करने के लिए बच्चों के उज्जवल भविष्य चाहते हुए उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया। विद्यालय में उपस्थित समस्त विद्यार्थी आनंदित हुए।
इस कार्यक्रम में समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं व स्टाॅफ उपस्थित रहे एवं सुसंचालन श्रीमती मंदीप कौर के द्वारा किया गया।