जांजगीर-चाम्पा. चांपा क्षेत्र के चरणनगर के सूने घर में घुसकर चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ipc की धारा 380, 457 के तहत जुर्म किया है और जांच में जुटी हुई है.
हिमांचल प्रसाद सेवायक ने पुलिस को बताया है कि वे लोग घर में ताला लगाकर मुरलीडीह गांव गए हुए थे. जब वहां से आए तब देखा कि घर के दरवाजे में लगा ताला टूटा और अंदर जाकर देखने पर आलमारी टूटी मिली और आलमारी में रखे 4 हजार रुपए, जेवर, खेत की पर्ची, अंकसूची, आधार कार्ड और स्मार्ट कार्ड को अज्ञात चोर चोरी करके ले गए हैं. अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच में पुलिस जुटी हुई है.