जांजगीर-चाम्पा. ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जाँजगीर सीबीएसई अशासकीय स्कूल को वर्ष 2021-22 की हाई स्कूल परीक्षा में सभी छात्रों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी के विद्यार्थियों ने शिक्षार्जन के क्षेत्र में शिक्षक-शिक्षिकांओ के मार्गदर्शन में इस सत्र् मे भी विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। जिसका परीक्षा परिणाम सी.बी.एस.ई मूल्यांकन द्वारा दिनांक 22.07.2022 को घोषित किया गये सभी कक्षा 10वी के छात्रों ने सफलता प्राप्त की एवं अपने शिक्षकों, माता-पिता एवं विद्यालय परिवार का नाम ऊंचा किया।
टाॅप टेन छात्रों के परिणाम – साहिल मोदी 96.4 के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर शाला का नाम गौरवांवित किया, द्वितीय स्थान प्रद्युम्न अग्रवाल 92.6 श्लोक वाधवा 88, आयुष पटेल 85.6, मानस मिश्रा 85.2, आर्यन मिततल 85, दीपक साहू 83.8, स्नेहा अग्रवाल 81.2, आर्यन सिंह 79.8, शिवकुमार चन्द्रा 78.2, तथा कृष्णा अग्रवाल, रोशन मोदी, कृष्णा शर्मा, अनामिका सिदार, जीवन साहू, अवनी उपाध्याय, ऐनी थापा, प्रशांत कुर्रे, भूमि बजाज्, मो. ओवैस अंसारी, पलक तिवारी, सृष्टि चैहान, प्रगति शर्मा, उत्कर्ष सोनवानी, सांई नमामी, अंकित सालेम, रोहित शर्मा छात्रों ने उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किया।
संस्था के प्रबंधक आलोक अग्रवाल, श्रीमती बबिता धानुका, प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह, एवं समस्त प्रबंधन समिति, पालक सलाहकार समिति, फीस नियंत्रण समिति एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह ने बताया की ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जाँजगीर को सत्र् 2020-21 में हायर सेकेंडरी की कक्षाओं का संचालन के लिए विषय वाणिज्य, कला, विधि, गणित, आई.टी तथा फिजिकल ऐजुकेशन की सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्रदान किया गया है। उपरोक्त कक्षाएँ सत्र 2022-23 में संचालित हैं।