Virat Kohli Average 2020-2022: विराट कोहली की टेस्ट और वनडे में आधी रह गई परफॉर्मेंस, लेकिन टी-20 इंटरनेशनल में ठोके 50+ के औसत से रन

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला काफी लंबे समय से खामोश है। उन्होंने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था। इसके बाद से वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं जमा पाए हैं। ऐसे में दिग्गज कपिल देव समेत अन्य पूर्व खिलाड़ियों और एक्सपर्ट्स उनपर लगातार निशाना साध रहे हैं। उनको टी-20 क्रिकेट से ड्रॉप करने की भी बात कही जाने लगी है।



मॉडर्न डे क्रिकेट में टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 53.72 की औसत पर 23,693 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटरों एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिसका औसत 50 से ऊपर है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले महान सचिन तेंदुलकर भी 34,357 रन 48.52 के औसत से बनाए हैं।

कोहली पहले ही 70 अंतरराष्ट्रीय शतक

(एकदिवसीय मैचों में 43 और टेस्ट में 27) बना चुके हैं। वह रिकी पोंटिंग (71) और तेंदुलकर (100) के बाद सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। इस मुकाम तक वह साल 2019 में पहुंच गए थे।

इसके बाद से उनके करियर में खराब दौर शुरू हुआ। साल 2020 से उनकी फॉर्म गिरती गई और अब हालात ऐसे हैं कि उनको ड्रॉप करने तक की बात होने लगी है।

विराट को टी-20 टीम से ड्रॉप करने की बात हो रही है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि टेस्ट और वनडे में उनका प्रदर्शन खराब रहा है। पिछले दो सालों में दोनों फॉर्मेट में उन्होंने अपने पूरे करियर के आधे के औसत से रन बनाए हैं। वहीं टी-20 में उन्होंने 50 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन सबसे खराब रहा है।

टेस्ट में हालत खराब- विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 102 मैचों में 49.53 की औसत से 8074 रन बनाए हैं। इस दौरान नाबाद 254 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। वहीं साल 2020-2022 में उनकी औसत इसकी आधी रह गई है। उन्होंने 27.25 की औसत से 18 मैचों में 872 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 79 रहा है।

वनडे में भी बल्ला खामोश- विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में 261 मैचों में 57.87 की औसत से 12327 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 183 रहा है। उन्होंने 43 शतक जड़े हैं। वहीं साल 2019-2022 में उन्होंने 36.68 की औसत से 807 रन ही बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 89 रहा है।

टी-20 में औसत 50 से ऊपर– विराट कोहली ने अपने टी-20 करियर के 99 मैचों में 50.12 की औसत से 3308 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 94 रहा है। साल 2019 से 2022 में 27 मैच में उन्होंने 50.47 की औसत से 858 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर भी इसी समय आया है।

error: Content is protected !!