जांजगीर-चाम्पा. ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के प्रागंण में जेमिनी प्लेनेटेरियम शो का प्रदर्शन किया गया। जेमिनी प्लेनेटेरियम दिल्ली के संचालक भरत भूषण शर्मा तथा आलोक कुमार राणा, श्रीमती संतोष खंडुजा द्वारा जांजगीर जिले में सर्वप्रथम ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल में इस शो का प्रदर्शन किया गया।
इस शो के द्वारा नर्सरी से यू.के.जी के बच्चों को बहुत ही मनोरंजक ढ़ग से चांद व पृथ्वी के साथ अन्य ग्रहों का परिचय दिया गया। कक्षानुसार सभी वर्ग के विद्यार्थियों को अंतरिक्ष के विषय में जानकारी 3डी में 360 डिग्री स्क्रीन के डोम के अंदर दी गई। 3डी में सौर मण्डल ग्रहों और आकाशगंगा तथा अंतरिक्ष में स्थित सेटेलाइट्स के विषय में मनोरंजक रूप में मिली जानकारी से सभी विद्यार्थियों ने रोमांच का अनुभव किया।
जेमिनी प्लेनेटेरियम शो के द्वारा लगभग 450 छात्र-छात्राओं ने अंतरिक्ष दर्शन का लाभ उठाया इससे बच्चों में बौद्धिक व मानसिक स्तर का विकास हुआ व अंतरीक्ष के प्रति उत्सुकता जागृत हुई। अंत में विद्यालय समिति के सदस्य विष्णू धानुका, महेन्द्र मित्तल, बबीता धानुका, प्रणीता अग्रवाल, रोशैल मित्तल, संस्कार मित्तल एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी इस कार्यक्रम का लाभ व आंनद उठाया।
जेमिनी प्लेनेटेरियम शो का प्रदर्शन ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर आलोक अग्रवाल तथा प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देशन व विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति एवं सहयोग से सम्पन्न हुआ।