जांजगीर-चाम्पा. बाराद्वार पुलिस ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले आरोपी पति को बाराद्वार के डूमरपारा से गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है.
आपको बता दें, पीड़ित महिला ने बाराद्वार थाने में 21 जुलाई 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसके पति देवराम बरेठ और ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं. महिला परामर्श केंद्र जांजगीर में भी दोनों पक्षों का समझौता नहीं हुआ था.
इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 498 ए, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था. इस मामले में आरोपी पति देवराम बरेठ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है.