Janjgir Fire News : ऑटो पार्ट्स की दुकान में आग लगी, लाखों का सामान जला, दुकान संचालक ने बदमाश द्वारा आग लगाने की जताई आशंका, आगजनी से आसपास की दुकानों को भी हुआ नुकसान

जांजगीर-चांपा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के देवरी में में ऑटो पार्ट्स की दुकान में आगजनी की घटना सामने आई है. आगजनी से दुकान संचालक को लगभग 20 लाख रूपये का नुकसान हुआ है. आगजनी के बाद आसपास के लोगों ने रेत और पानी से आग बुझाने की कोशिश की, मगर कोई फायदा नही हुआ, जिसके बाद नगर पंचायत के टैंकर और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया गया, तब तक दुकान जलकर खाक हो चुका था.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Awareness Rally : महिला कल्याण सोसायटी द्वारा 'नशा मुक्ति अभियान' के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई

मिली जानकारी के अनुसार, शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के देवरी गांव में बंटी अग्रवाल, महामाया ट्रैक्टर पार्टस दुकान का संचालन करता है, जहां भीषण आग लग गई. आग लगने से दुकान के अंदर रखे लगभग 20 लाख रूपये के ऑटो पार्ट्स के सामान जलकर खाक हो गए.

मामले में दुकान संचालक बंटी अग्रवाल सहित आसपास के दुकानदारों का कहना है कि रात में जिस तरह के हालात थे, उसे देखकर लगाता है कि किसी ने जानबूझकर आग लगाई है. आगजनी की इस घटना की वजह से आसपास की दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है.
आगजनी की सूचना पाकर शिवरीनारायण थाना प्रभारी और स्टाफ भी मौके पर पहुंचे थे. फिलहाल, मामले की जांच जारी है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Loot Case : खरौद की ज्वेलरी दुकान में सोने की चेन से भरे डिब्बे की लूट का मामला, 48 घण्टे बाद भी पुलिस के हाथ खाली...

error: Content is protected !!