Janjgir Follow-Up News : 26 घन्टे बाद लापता बच्चे का शव मिला, 6 किमी दूर मिली मासूम शुभम की लाश, एनीकट में बह गया था साढ़े 4 साल का मासूम, बिलासपुर से SDRF की टीम भी पहुंची थी

जांजगीर-चाम्पा. लीलागर नदी में बने एनीकट से गिरकर बहे साढ़े 4 साल के मासूम शुभम का 26 घण्टे के बाद शव मिल गया है. घटनास्थल से 6 किमी दूर बच्चे की लाश मिली है. रेस्क्यू के लिए बिलासपुर से SDRF की टीम और जिले के गोताखोरों के साथ ही स्थानीय पुलिस और मल्हार पुलिस लगी
हुई थी.



दरअसल, कल शनिवार को दोपहर करीब 2 बजे प्रकाश पटेल, मल्हार की ओर से अपने गांव डोंगाकोहरौद आ रहा था. रास्ते में कोसा गांव के पास लीलागर नदी में बने एनीकट को अपने बेटे को बाइक की टंकी में बिठाकर पार कर रहा था, उसकी पत्नी पीछे थी. इस दौरान बैलेंस बिगड़ा और बाइक समेत प्रकाश, उसका बेटा शुभम, एनिकट से नीचे लीलागर नदी के तेज बहाव में गिर गए. प्रकाश पटेल, तैरकर बाहर निकल गया, लेकिन उसका बेटा शुभम, नदी में बह गया. उसकी खोजबीन के लिए मुलमुला पुलिस पहुंची और बाद में पामगढ़ एसडीएम, तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे थे.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack Arrest : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी का मामला, पुलिस ने 5 नाबालिग को पकड़ा, ...चाकूबाजी की ये रही वजह

जिस जगह घटना हुई है, वह मल्हार चौकी क्षेत्र है. आज यहां सुबह से एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई थी और सुबह से बच्चे को तलाश की जा रही थी. अंततः, 26 घण्टे बाद लीलागर में बहे बच्चे का 6 किमी दूर शव मिल गया है. बच्चे की लाश मिलने के बाद परिजन सदमे में है. मामले में पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Nawagarh FIR : पेंड्री गांव में अज्ञात बदमाशों ने जैतखंभ को किया क्षतिग्रस्त, जुर्म दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!