Janjgir Fraud Arrest : समूह की महिलाओं से 10 लाख रुपये लेकर फाइनेंस कंपनी में राशि जमा नहीं करने वाला आरोपी कर्मचारी गिरफ्तार, चन्द्रपुर पुलिस की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. चन्द्रपुर पुलिस ने समूह की महिलाओं से 10 लाख की ठगी करने वाले फाइनेंस कंपनी के आरोपी कर्मचारी ललित सिदार को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपी कर्मचारी ने महिलाओं से रकम लेकर फाइनेंस कंपनी में राशि जमा नहीं की थी और फाइनेंस कंपनी से जब नोटिस मिला, तब कर्मचारी द्वारा 10 लाख रुपये गबन करने का खुलासा हुआ. मामले का एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Aaropi Julus : पुलिस ने आरोपी का जुलूस निकाला, शराब पीने के लिए रुपये की मांग, नहीं देने पर मोबाइल को तोड़ा, बदमाशों ने मारपीट भी की, नवागढ़ थाना के सेमरा गांव का मामला

दरअसल, स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस कंपनी की चन्द्रपुर शाखा में महासमुंद जिले के सराईपाली निवासी ललित सिदार कार्यरत था. इस दौरान ललित सिदार और एक अन्य कर्मचारी ने महिला समूहों से 10 लाख रुपये कलेक्शन किया, लेकिन कम्पनी में रकम को जमा नहीं किया. इस मामले के खुलासे के बाद फाइनेंस कम्पनी के मैनेजर रूपेश साहू ने चन्द्रपुर थाने में 10 लाख रुपये गबन करने की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कर्मचारी ललित सिदार को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़े -  Nawagarh Death : मिस्दा गांव की बड़ी नहर में मिली व्यक्ति की लाश, पीएम रिपोर्ट से होगा मौत के कारण का खुलासा, पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजन को सौंपा गया

error: Content is protected !!