- जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा पुलिस ने फरार वारंटी को मोहतरा गांव से गिरफ्तार किया है.
दरअसल, विशेष न्यायाधीश अधिनियम 2003 सक्ती प्रकरण के आरोपी घसियादास महंत को मोहतरा गांव से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मालखरौदा पुलिस ने 5 अप्रैल 2022 को आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था.
जिसके बाद से आरोपी गिरफ्तारी के डर से फरार था, जिसकी पतासाजी मालखरौदा पुलिस द्वारा की जा रही थी.
पुलिस को 18 जुलाई 2022 को आरोपी की घर में होने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद मौके पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी घसियादास महंत को मोहतरा गांव से गिरफ्तार किया है और न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.