जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मामला पेंड्री गांव का है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बद्री प्रसाद साहू ने नवागढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता कार्तिक राम साहू, सुबह शौच के लिए गए हुए थे, तभी गांव के जयकुमार कर्ष ने जमीन विवाद पर गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद जयकुमार कर्ष मौके से फरार हो गया था.
मौके पर पुलिस की टीम पहुंची मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के भेजा था. पुलिस ने रिपोर्ट पर 302 के तहत जुर्म दर्ज किया था.
पुलिस ने आरोपी शख्स जयकुमार कर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.