JanjgirChampa Big News : कॉलोनी में टूटे 5 घरों के ताले, लैब टेक्नीशियन के सूने घर से जेवरात और नगद की चोरी, पुलिस जांच में जुटी, CCTV में कैद हुए चोर

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा में कापन रोड स्थित लीलवाडीह कॉलोनी में 5 घरों में ताले टूटे हैं और लैब टेक्नीशियन के सूने घर से जेवरात, नगद की चोरी हुई है. मामले में पुलिस जांच कर रही है. चोरी की घटना को अंजाम देते सीसी टीवी में चोर कैद भी हुए हैं.जानकारी के मुताबिक, लीलवाडीह कॉलोनी में लैब टेक्नीशियन चंद्रिका कुर्रे की निवास है. वे कुछ काम से अपने गांव मेंऊ गए थे और रात में घर सूना था. इस बीच रात 3 बजे लैब टेक्नीशियन के घर में चोर घुसे और जेवरात, नगद की चोरी कर ली है. चोरी की घटना को अंजाम देते सीसी टीवी में चोर कैद हुए हैं. लीलवाडीह कॉलोनी में अन्य 4 घरों में भी ताले टूटे हैं. ये घर भी कर्मचारियों के हैं.



इसे भी पढ़े -  CG Big News : भारतीय जनता पार्टी में संगठनात्मक नियुक्तियां, प्रदेशाध्यक्ष किरणसिंह देव ने की नियुक्ति, विधानसभा प्रभारी, जिला संगठन प्रभारी-सह प्रभारी, प्रकोष्ठ के संयोजक और सहसंयोजक की लिस्ट भी जारी, देखिए पूरी सूची... इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी...

error: Content is protected !!