जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा में कापन रोड स्थित लीलवाडीह कॉलोनी में 5 घरों में ताले टूटे हैं और लैब टेक्नीशियन के सूने घर से जेवरात, नगद की चोरी हुई है. मामले में पुलिस जांच कर रही है. चोरी की घटना को अंजाम देते सीसी टीवी में चोर कैद भी हुए हैं.जानकारी के मुताबिक, लीलवाडीह कॉलोनी में लैब टेक्नीशियन चंद्रिका कुर्रे की निवास है. वे कुछ काम से अपने गांव मेंऊ गए थे और रात में घर सूना था. इस बीच रात 3 बजे लैब टेक्नीशियन के घर में चोर घुसे और जेवरात, नगद की चोरी कर ली है. चोरी की घटना को अंजाम देते सीसी टीवी में चोर कैद हुए हैं. लीलवाडीह कॉलोनी में अन्य 4 घरों में भी ताले टूटे हैं. ये घर भी कर्मचारियों के हैं.