JanjgirChampa Big News : कॉलोनी में टूटे 5 घरों के ताले, लैब टेक्नीशियन के सूने घर से जेवरात और नगद की चोरी, पुलिस जांच में जुटी, CCTV में कैद हुए चोर

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा में कापन रोड स्थित लीलवाडीह कॉलोनी में 5 घरों में ताले टूटे हैं और लैब टेक्नीशियन के सूने घर से जेवरात, नगद की चोरी हुई है. मामले में पुलिस जांच कर रही है. चोरी की घटना को अंजाम देते सीसी टीवी में चोर कैद भी हुए हैं.जानकारी के मुताबिक, लीलवाडीह कॉलोनी में लैब टेक्नीशियन चंद्रिका कुर्रे की निवास है. वे कुछ काम से अपने गांव मेंऊ गए थे और रात में घर सूना था. इस बीच रात 3 बजे लैब टेक्नीशियन के घर में चोर घुसे और जेवरात, नगद की चोरी कर ली है. चोरी की घटना को अंजाम देते सीसी टीवी में चोर कैद हुए हैं. लीलवाडीह कॉलोनी में अन्य 4 घरों में भी ताले टूटे हैं. ये घर भी कर्मचारियों के हैं.



इसे भी पढ़े -  Akaltara News : ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल एवं श्री ऋषभ प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रांगण में गणतंत्र दिवस पर फहराया तिरंगा

error: Content is protected !!