JanjgirChampa News : इंजी. रवि पाण्डेय के प्रयासों से खोखरा सब स्टेशन का हुआ कायाकल्प, सब स्टेशन के कालातीत कलपुर्जों को सुधार कर नया सामान लगाने की ग्रामीणों ने की थी मांग

जांजगीर-चाम्पा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय के प्रयासो से खोखरा वासीयों की धाराशिव मोड के पास के सब स्टेशन में नवीन सामान लगाने की बहुप्रतिक्षित मांग पूरा हुआ है, जिससे खोखरावासियों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय से भेंटकर खोखरा सब स्टेशन के कालातीत कलपुर्जों के बारे मे चर्चा कर समय बेसमय बिजली बाधित होने से बुनकर परिवारों को हो रही परेशानी के बारे मे बतलाया था.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder Arrest : कोटमीसोनार में हत्या का मामला, बिलासपुर से फरार आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग समेत 6 आरोपी की एक दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी, डिटेल में पढ़िए...

जिस पर प्रदेश सचिव के व्दारा त्वरित संग्यान लेकर बिजली विभाग के मुख्य अधीक्षण यंत्री से चर्चा कर खोखरा वासियो के समस्या का निराकरण करने हेतु पत्र प्रेषित किया था ग्राम खोखरा सब स्टेशन मे नए कल पुर्जो के साथ नया फिटिंग होने से ग्रामीण प्रसन्न है. सभी ग्रामीणो ने इँजी रवि पाण्डेय का आभार व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित किया है, जिसमे प्रमुख रूप से रामकिशोर देवांगन, राजेश राठौर लाला ,राजेश्वर तिवारी, मुकेश तिवारी, दादूराम थवाईत सहित ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

error: Content is protected !!