पवनदीप राजन देश के सबसे चर्चित सिंगिंग रियलिटी शो में से एक इंडियन आइडल के विनर रहे हैं।
वह अपनी गायकी से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। पवनदीप का जन्म उत्तराखंड के चंपावत में हुआ था। बहुमुखी प्रतिभा के धनी पवनदीप का संगीत के प्रति लगाव बचपन से ही था। उनके टैलेंट का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गायकी के साथ वह कई म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंंट्स भी बजा लेते हैं।
विरासत में मिला संगीत पवनदीप को संगीत विरासत में मिला है। उनके पिता सुरेश राजन और ताऊ सतीश राजन ने बचपन से ही उन्हें संगीत की तालीम दी। उनके दादा रति राजन भी अपने समय के प्रसिद्ध लोकगायक थे। उनके पिता कुमाऊं के मशहूर सिंगर हैं। वहीं, उनकी नानी भी लोक गायिका थीं। इसके अलावा उनकी बहन ज्योतिदीप भी एक सिंगर हैं। पवनदीप ने बहुत कम उम्र से ही तबला बजाना शुरू कर दिया था। इस हुनर को उनके पिता ने बचपन में ही पहचान लिया और आज वह पियानो से लेकर ढोलक, ड्रम, कीबोर्ड और गिटार जैसे कई म्यूजिकल इंस्ट्रमेंट बड़े ही आसानी से बजा लेते हैं।
जीत चुके हैं दो रियलिटी शो पवनदीप को अगर टैलेंट का खजाना कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। बेहतरीन आवाज के मालिक पवनदीप ने जिस किसी भी प्रतियोगिता में भाग लिया है उसमें वह हमेशा अव्वल ही आए हैं। साल 2015 में उन्होंने ‘द वॉयस’ नाम के रियलिटी शो में हिस्सा लिया था। इस शो में न सिर्फ उन्होंने जजों का दिल जीता बल्कि इसके विनर भी बने। छह साल बाद वह देश के मशहूर रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में भी नजर आए। इस शो में भी उन्होंने झंडे गाड़े और सभी को पीछे छोड़ पहले स्थान पर रहे।
अब तक कर चुके हैं हजारों शोज पवनदीप विदेशों में कई लाइव परफॉर्मेंस दे चुके हैं। यंग एज में इतने सारे शोज करने के लिए उन्हें यूथ एम्बेसडर ऑफ उत्तराखंड के खिताब से भी नवाजा जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह 13 देशों और 14 राज्यों में 1200 से ज्यादा शोज कर चुके हैं।