Pawandeep Rajan: 13 देशों में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं पवनदीप राजन, दो रियलिटी शो के हैं विनर..

पवनदीप राजन देश के सबसे चर्चित सिंगिंग रियलिटी शो में से एक इंडियन आइडल के विनर रहे हैं।
वह अपनी गायकी से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। पवनदीप का जन्म उत्तराखंड के चंपावत में हुआ था। बहुमुखी प्रतिभा के धनी पवनदीप का संगीत के प्रति लगाव बचपन से ही था। उनके टैलेंट का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गायकी के साथ वह कई म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंंट्स भी बजा लेते हैं।



 

 

 

 

विरासत में मिला संगीत पवनदीप को संगीत विरासत में मिला है। उनके पिता सुरेश राजन और ताऊ सतीश राजन ने बचपन से ही उन्हें संगीत की तालीम दी। उनके दादा रति राजन भी अपने समय के प्रसिद्ध लोकगायक थे। उनके पिता कुमाऊं के मशहूर सिंगर हैं। वहीं, उनकी नानी भी लोक गायिका थीं। इसके अलावा उनकी बहन ज्योतिदीप भी एक सिंगर हैं। पवनदीप ने बहुत कम उम्र से ही तबला बजाना शुरू कर दिया था। इस हुनर को उनके पिता ने बचपन में ही पहचान लिया और आज वह पियानो से लेकर ढोलक, ड्रम, कीबोर्ड और गिटार जैसे कई म्यूजिकल इंस्ट्रमेंट बड़े ही आसानी से बजा लेते हैं।

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 'महिला सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, कलेक्टर और जिला पंचायत की अध्यक्ष रही मौजूद

 

 

जीत चुके हैं दो रियलिटी शो पवनदीप को अगर टैलेंट का खजाना कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। बेहतरीन आवाज के मालिक पवनदीप ने जिस किसी भी प्रतियोगिता में भाग लिया है उसमें वह हमेशा अव्वल ही आए हैं। साल 2015 में उन्होंने ‘द वॉयस’ नाम के रियलिटी शो में हिस्सा लिया था। इस शो में न सिर्फ उन्होंने जजों का दिल जीता बल्कि इसके विनर भी बने। छह साल बाद वह देश के मशहूर रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में भी नजर आए। इस शो में भी उन्होंने झंडे गाड़े और सभी को पीछे छोड़ पहले स्थान पर रहे।

इसे भी पढ़े -  Janjgir National Lok Adalat News : जिला एवं सत्र न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन, कई बरसों से अलग रहे दंपति को समझाइश देकर कराई गई आपसी सुलह

 

 

अब तक कर चुके हैं हजारों शोज पवनदीप विदेशों में कई लाइव परफॉर्मेंस दे चुके हैं। यंग एज में इतने सारे शोज करने के लिए उन्हें यूथ एम्बेसडर ऑफ उत्तराखंड के खिताब से भी नवाजा जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह 13 देशों और 14 राज्यों में 1200 से ज्यादा शोज कर चुके हैं।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बाराद्वार थाना प्रभारी अनवर अली ने चुनाव में ड्यूटी करने वाली कोटवार महिलाओं एवं थाना स्टॉफ की महिला पुलिसकर्मी का महिला दिवस में किया सम्मान, सम्मान पाकर महिलाओं में दिखी खुशी

error: Content is protected !!