TMKOC: तारक मेहता के बाद अब एक और कलाकार की शो से होगी विदाई! कई दिनों से नहीं की शूटिंग

टेलीविजन के मशहूर कॉमेडी शोज में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इन दिनों अपने कलाकारों को लेकर काफी सुर्खियों में बना हुआ है। बीते कई समय से लगातार कलाकारों द्वारा इस शो को छोड़ने की खबरें सामने आ रही है। हाल ही में शो के अहम किरदार तारक मेहता उर्फ शैलेश लोढ़ा के इस शो को छोड़ने के बाद अब एक और कलाकार इस सीरियल को अलविदा कह सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू के किरदार में नजर आ रहे अभिनेता राज अनादकट इस शो से जल्द ही विदा ले सकते हैं।शो में पहले टप्पू के किरदार में नजर आने वाले भव्य गांधी के जाने के बाद साल 2017 में राज तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा बने थे। लेकिन अब बीते कुछ दिनों से वह शो के सेट पर नजर नहीं आ रहे हैं।



इसे भी पढ़े -  Sakti News : चरौदा में सहायक संचालक मछली पालन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा हुए शामिल, मछुवारा समितियों को किया सामग्री का वितरण

 

 

यही वजह है कि अब उनके इस शो को छोड़ने की खबर तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि इस बारे में अभी तक किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

 

तारक मेहता में भिड़े मास्टर का किरदार निभाने वाले एक्टर मंदार चंदवाडकर ने इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक वेबसाइट से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कलाकार के तौर पर हमें नहीं पता कि उन्होंने शो छोड़ा है या नहीं। लेकिन उन्हें कुछ समस्या हुई थी, जिसकी वजह से वह पिछले कुछ समय से शूटिंग नहीं कर रहे हैं, मैंने उन्हें सेट पर नहीं देखा।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बाराद्वार थाना प्रभारी अनवर अली ने चुनाव में ड्यूटी करने वाली कोटवार महिलाओं एवं थाना स्टॉफ की महिला पुलिसकर्मी का महिला दिवस में किया सम्मान, सम्मान पाकर महिलाओं में दिखी खुशी

 

राज इन दिनों दुबई में अपनी बहन और मां के साथ छुट्टियां बिता रहे हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी इस ट्रिप से जुड़ी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। इससे पहले पिछले साल दिसंबर में भी राज के तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने की खबरें सामने आई थीं, लेकिन उस समय यह खबरें महज अफवाह साबित हुई थीं। ऐसे में अब देखना यह होगा कि पिछले बार की तरह इस बार भी यह खबर या फिर सिर्फ अफवाह है इसमें कुछ सच्चाई भी है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पंचायत नया बाराद्वार में भाजपा के जितेश शर्मा बने उपाध्यक्ष, जीत के बाद निकाली रैली, मंदिर में परिवार सहित टेका मत्था

error: Content is protected !!