Android यूजर्स सावधान! Google Play Store से डिलीट किये गए 2,000 से अधिक ऐप, कहीं आप तो नहीं कर रहे इनका इस्तेमाल

नई दिल्ली। गूगल ने इस साल जनवरी से अब तक भारत के प्ले स्टोर से कर्ज की पेशकश करने वाली दो हजार से अधिक ऐप को हटा दिया है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शर्तों का उल्लंघन, जानकारी को गलत तरीके से पेश करने और संदिग्ध ऑफ़लाइन व्यवहार के लिए इन ऐप के खिलाफ कार्रवाई की गई है। प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी आने वाले हफ्तों में इस क्षेत्र में नीतियों को कड़ा करने की भी कोशिश कर रही हैं।



गूगल के एशिया प्रशांत क्षेत्र के वरिष्ठ निदेशक एवं ट्रस्ट और सुरक्षा प्रमुख सैकत मित्रा ने कहा कि कंपनी उन सभी क्षेत्रों में विनियमों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है जिनमें वह संचालन करती है।

उन्होंने डिजिटल मंचों पर होने वाले ऑनलाइन नुकसान को रोकने के लिए पर्याप्त प्रयास के सवाल पर कहा कि गूगल की प्राथमिकता और इसके मूल मूल्य हमेशा उपयोगकर्ता सुरक्षा के आसपास रहे हैं।

बता दें कि अब तक कर्ज की पेशकश करने वाली 2,000 से अधिक ऐप को भारत के प्लेस्टोर से हटाया गया है। यह कार्रवाई प्राप्त सबूत और जानकारी, नीतियों के उल्लंघन, खुलासा करने वाली सूचना की कमी और गलत सूचना देने के आधार पर की गई है। उन्होंने सुझाव दिया कि ऋण ऐप समस्या ‘चरम पर’ है और इस मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करने से इसका हल ढूंढा जा सकता है।

error: Content is protected !!