Bhaji of Chhattisgarh : किसान दीनदयाल यादव ने फिर अलग कोशिश की, छत्तीसगढ़ की 36 भाजी को किया संग्रहित, घर की छत को भाजी से सजाया, देखने पहुंचते हैं दूसरे किसान

जांजगीर-चाम्पा. बहेराडीह गांव के प्रगतिशील किसान दीनदयाल यादव ने छत्तीसगढ़ की पहचान को बढ़ाने की बड़ी कोशिश की है और छग की 36 भाजी को संग्रहित किया है. किसान दीनदयाल यादव ने घर की छत में छग की 36 भाजी को गमलों में संग्रहित किया है और सभी भाजी के नाम को भी दीवार पर रेखांकित किया है. किसान दीनदयाल यादव के इस प्रयास को देखने पहुंचते हैं और उनकी तारीफ करते हैं.



इसे भी पढ़े -  Sakti FIR : ठठारी गांव में गाड़ी रखने को लेकर 2 रिटायर्ड प्रोफेसर के परिवार के बीच में हुआ विवाद, दोनों पक्षों में हुई मारपीट, दोनों पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज

किसान दीनदयाल यादव ने घर की छत पर छग की 36 भाजी का ऐसा डेमो बनाया है, जिसे देखकर सभी लोग, किसान दीनदयाल यादव की कोशिश की सराहना करते हैं.

किसान दीनदयाल यादव के मुताबिक, छग में भाजी को सब्जी के रूप में बेहद पसंद किया जाता है और भाजियों में औषधि गुण भी मिलता है. किसान के मुताबिक, कई भाजी की अलग-अलग वेरायटी होती है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Loot Arrest : डेढ़ माह बाद बाइक की लूट की घटना को अंजाम देने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, सक्ती थाना क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!