रायपुर: देर रात बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है।
सरगुजा आयुक्त के पद से हटाए गए जीआर चूरेंद्र को छत्तीसगढ़ पुलिस जवाबदेही प्राधिकरण का सचिव बनाया गया है. यह पद गैर संवर्ग का था जिसे भारतीय प्रशासनिक सेवा के कनिष्ठ वेतनमान का संवर्ग घोषित किया गया है। मार्कफेड की एमडी किरण कौशल को सचिव नवा रायपुर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। नीरज बंसोड़ के जाने के बाद 2008 बैच के भीम सिंह को निदेशक स्वास्थ्य सेवा बनाया गया है। 2004 बैच के प्रसन्ना आर को स्वास्थ्य सचिव बनाया गया है। आदेश देखिए…