IND vs PAK : भारत ने पाकिस्तान को धोया, हार्दिक-जडेजा की जोड़ी ने मचाया धमाल, टीम को दिलाई जीत

नई दिल्ली. एशिया कप 2022 में भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीत से शुरूआत की है। आज हुए हाईवोल्टेज मुकाबले में हार्दिक-जडेजा की जोड़ी ने कमाल किया। रोमांचक मोड़ पर दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की। हालांकि जडेजा 35 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 18 और 19वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने जबरदस्त बल्लेबाली की और दो गेंद शेष रहते हुए टीम को पांच विकेट से जीत दिलाई



इसे भी पढ़े -  Janjgir News : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 'महिला सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, कलेक्टर और जिला पंचायत की अध्यक्ष रही मौजूद

भारत ने आखिरी ओवर में हासिल की जीत

148 रनों के टारगेट को भारत ने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया। टीम इंडिया की जीत में रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या का अहम रोल रहा। हार्दिक ने नाबाद 33 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने नवाज की गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई। वहीं कोहली और जडेजा ने 33-33 रनों का योगदान दिया ।

इसे भी पढ़े -  Janjgir National Lok Adalat News : जिला एवं सत्र न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन, कई बरसों से अलग रहे दंपति को समझाइश देकर कराई गई आपसी सुलह

error: Content is protected !!