IND vs PAK : भारत ने पाकिस्तान को धोया, हार्दिक-जडेजा की जोड़ी ने मचाया धमाल, टीम को दिलाई जीत

नई दिल्ली. एशिया कप 2022 में भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीत से शुरूआत की है। आज हुए हाईवोल्टेज मुकाबले में हार्दिक-जडेजा की जोड़ी ने कमाल किया। रोमांचक मोड़ पर दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की। हालांकि जडेजा 35 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 18 और 19वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने जबरदस्त बल्लेबाली की और दो गेंद शेष रहते हुए टीम को पांच विकेट से जीत दिलाई



इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

भारत ने आखिरी ओवर में हासिल की जीत

148 रनों के टारगेट को भारत ने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया। टीम इंडिया की जीत में रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या का अहम रोल रहा। हार्दिक ने नाबाद 33 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने नवाज की गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई। वहीं कोहली और जडेजा ने 33-33 रनों का योगदान दिया ।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

error: Content is protected !!