जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के सोनाईडीह गांव में रेत से भरा हाईवा पलट गया है. हाईवा के पलटने से ड्राईवर बाल-बाल बचा. घटना की सूचना पुलिस को दी गई है.
आपको बता दें कि सोनाईडीह गांव से रेत भरकर हाईवा कोरबा जा रहा था, तभी सोनाईडीह गांव में सड़क किनारे की मिट्टी धंसने से रेत से भरा हाईवा पलट गया, जिससे हाईवा ड्राईवर बाल बाल बचा.
हालांकि, सड़क किनारे का गड्ढा, नल जल योजना के तहत पीएचई विभाग के द्वारा खोदी गई थी, किन्तु गढ्ढे में अच्छी तरफ से मिट्टी नहीं भरी गई थी, जिससे यह हादसा हुआ है. हालांकि, बड़ा हादसा टल गया है, लेकिन पीएचई विभाग की लापरवाही से लोगों को आवागमन में दिक्कतें हो रही है.