Jangir Truck Accident : रेत से भरा हाईवा पलटा, सड़क किनारे की मिट्टी धंसने से हुई घटना, बाल-बाल बचा ड्राईवर

जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के सोनाईडीह गांव में रेत से भरा हाईवा पलट गया है. हाईवा के पलटने से ड्राईवर बाल-बाल बचा. घटना की सूचना पुलिस को दी गई है.



आपको बता दें कि सोनाईडीह गांव से रेत भरकर हाईवा कोरबा जा रहा था, तभी सोनाईडीह गांव में सड़क किनारे की मिट्टी धंसने से रेत से भरा हाईवा पलट गया, जिससे हाईवा ड्राईवर बाल बाल बचा.

इसे भी पढ़े -  Korba News : Korba : नागपंचमी पर किया गया 'नगमत', सांप की तरह लोटते हैं ग्रामीण, इस वजह से की जाती है यह पूजा...

हालांकि, सड़क किनारे का गड्ढा, नल जल योजना के तहत पीएचई विभाग के द्वारा खोदी गई थी, किन्तु गढ्ढे में अच्छी तरफ से मिट्टी नहीं भरी गई थी, जिससे यह हादसा हुआ है. हालांकि, बड़ा हादसा टल गया है, लेकिन पीएचई विभाग की लापरवाही से लोगों को आवागमन में दिक्कतें हो रही है.

इसे भी पढ़े -  Baradwar News : नगर पंचायत नया बाराद्वार में 'सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ' अभियान चलाया गया, नपं अध्यक्ष और उपाध्यक्ष रहे मौजूद, दिलाई गई शपथ, स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना है अभियान का मुख्य उद्देश्य

error: Content is protected !!