Janjgir Action : सट्टा खेल रहा सटोरिया, तभी धमक गई पुलिस, फिर…

जांजगीर-चाम्पा. डभरा पुलिस ने सट्टा खेल रहे सटोरिया को गिरफ्तार किया है और जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है.



दरअसल, डभरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कोटमी में एक शख्स सट्टा खेल रहा है, जिसके बाद मौके पर पुलिस ने दबिश दी और सट्टा खेल रहे सटोरिया जय बघेल खरकेना निवासी को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 1260 रूपये जब्त किया है.

पुलिस ने सटोरिया जय बघेल को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट की धारा 4 क के तहत कार्रवाई की है.

error: Content is protected !!